छत्तीसगढ़ विशेष

हत्या के मामले में रायगढ़ नंबर 1

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले में रायगढ़ पहले नंबर पर है, जबकि बलात्कार के मामले में रायपुर. गृह विभाग के ताज़ा आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है.

आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2021 में हत्या के 1007, 2022 में 1013 और 2023 में 947 मामले सामने आए हैं.

इन आंकड़ों को देखें तो 2021 में राज्य में हत्या के सर्वाधिक 71 मामले रायगढ़ में दर्ज़ हुए. लेकिन 2022 में हत्या के सर्वाधिक 75 मामले रायपुर में दर्ज किए गए.

2023 में फिर हत्या के सर्वाधिक 65 मामले रायगढ़ में दर्ज किए गए. दूसरे क्रम में रायपुर रहा, जहां हत्या के 63 मामले दर्ज किए गए.

तीसरे नंबर पर सरगुजा रहा, जहां 2023 में हत्या के 58 मामले दर्ज किए गए.

2023 में हत्या के सबसे कम मामले कोंडागांव और मुंगेली में हुए, जहां दर्ज मामलों की संख्या 9-9 है. तीसरे क्रम में खैरागढ़-छुईखदान है, जहां 2023 में हत्या के 10 मामले दर्ज किए गए.

बलात्कार के मामले में रायपुर फिर आगे

छत्तीसगढ़ में 2021 में बलात्कार के 1093, 2022 में 1246 और 2023 में यह आंकड़ा दो गुना से अधिक 2564 पर पहुंच गया.

2023 में बलात्कार के सर्वाधिक 221 मामले रायपुर में हुए. 2021 में जबकि रायपुर में 95 और 2022 में केवल 114 मामले दर्ज हुए थे.

2023 में बलात्कार के मामले में बिलासपुर दूसरे नंबर पर रहा. यहां 168 मामला दर्ज किए गए. तीसरे क्रम में बलरामपुर ज़िला रहा, जहां बलात्कार के 157 मामले दर्ज किए गए.

लूट के मामलों में आई कमी

राज्य में लूट के मामलों में थोड़ी कमी आई है.

2021 में राज्य में लूट के 553, 2022 में 495 और 2023 में 377 मामले दर्ज किए गए.

लूट के सर्वाधिक 87 मामले रायपुर में दर्ज किए गए. वहीं दुर्ग में 48 और बिलासपुर में 42 मामले दर्ज किए गए.

error: Content is protected !!