छत्तीसगढ़ में हर 10वां व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच में हर दसवां व्यक्ति कोरोना से पीड़ित पाया गया है. संकट ये है कि जांच की संख्या जैसे ही कम होती है, नये कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा कम हो जाता है.
लेकिन जांच की संख्या बढ़ते ही आंकड़ा अपने विकराल स्वरुप में सामने आने लग जाता है. हालत ये है कि सरकार ने जांच की संख्या ही कम कर दी है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 9,58,452 सैम्पल की जांच की गई है, जिसमें 90917 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें दुबारा जांच वाले सैंपल भी शामिल हैं या नहीं. लेकिन इन आंकड़ों को देखें तो राज्य में जितने लोगों की जांच की गई है, उनमें 9.48% मरीज़ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रति दिन 3500 के आसपास पहुंचने लगा था. इसके बाद राज्य सरकार ने जांच की रफ़्तार ही कम कर दी.
कोरोना जांच का हाल
तारीख़ | कुल जांच | कोरोना संक्रमित |
---|---|---|
14 सितंबर 2020 | 21,562 | 3336 |
15 सितंबर 2020 | 21,029 | 3450 |
16 सितंबर 2020 | 19,589 | 3189 |
17 सितंबर 2020 | 25,921 | 3809 |
18 सितंबर 2020 | 32,186 | 3842 |
19 सितंबर 2020 | 13,685 | 2617 |
20 सितंबर 2020 | 11,246 | 1949 |
21 सितंबर 2020 | 12,602 | 1911 |
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले 90 हज़ार को पार कर चुके हैं और मरीज़ों की संख्या घटती नज़र नहीं आ रही है. मंगलवार को कोरोना से 28 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
मंगलवार को राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के पहले दिन 958 नये मरीज़ मिले. राज्य भर में मंगलवार को 2736 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.
राज्य भर में अब तक कुल 52001 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 38198 मरीज सक्रिय हैं. अब तक प्रदेश में कुल 718 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
Good job team cg and puja.