तीसरे दिन भी कोरोना हज़ार पार
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हज़ार की संख्या को पार कर गया. बुधवार को राज्य में 1209 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान आठ लोगों की इलाज के दौरान मौत की ख़बर है. अकेले रायपुर में 618 नये मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज राज्य में 413 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 24,550 है तथा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,174 है. आज जिन 10 लोगों की मौत हुई उनमें रायपुर से 5, दुर्ग से 2, बेमेतरा से 1, बीजापुर से 1 और कवर्धा से 1 संक्रमित की मौत के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 229 हो चुकी है.
इससे पहले शाम तक जो आंकड़े सामने आये थे, उसके अनुसार राज्य में 1045 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा व सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 9, कोण्डागांव व सुकमा से 7-7, दन्तेवाड़ा से 6, बलरामपुर व अन्य राज्य से 3-3, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 1-1 मरीज मिले थे.
देर रात नये मरीजों के बाद यह आंकड़ा बढ़ा कर 1209 हो गया.
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में संख्या की बाध्यता को खत्म कर दिया. अब तक हर जिले में तय संख्या में ही बिना लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति थी, जैसे रायपुर में 50, बिलासपुर में 20. अब संख्या की सीमा को खत्म कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अब शर्तों के पालन के साथ होम आइसोलेशन के लिए नियमों के मुताबिक उपयुक्त पाए गए मरीजों को उनकी इच्छानुसार जिला स्तर पर इसकी अनुमति मिल सकेगी.