भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 पार
नई दिल्ली | डेस्क: दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनिया भर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12.73 लाख के पार जा चुकी है.
अब तक दुनिया भर में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 70,000 को पार कर चुका है.
दुनिया भर में सबसे अधिक संक्रमित मरीज़ अमरीका में मिले हैं. उसके बाद स्पेन, इटली और जर्मनी का नंबर आता है.
इटली में अब तक सबसे अधिक मौतें हुई हैं. वहां कोरोना वायरस के कारण तकरीबन 15,800 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीज़ों की संख्या 4067 पहुंच गई है. इसके कारण देश में 109 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान 291 लोग ठीक भी हुए हैं.
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर कहा, “हमारी माताओं और बहनों ने युद्धों के समय अपने गहने तक दे दिए. वर्तमान स्थिति भी किसी युद्ध से कम नहीं है. यह मानवता को बचाने का युद्ध है.”
उन्होंने कहा कि वो हर बीजेपी कार्यकर्ता से अपील करते हैं कि वो पीएम-केयर्स फ़ंड में योगदान दें और अन्य 40 लोगों को भी ऐसा करने को कहें.