छत्तीसगढ़ में कोरोना 20 हज़ार पार
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हज़ार को पार कर गई है. सोमवार को कुल 20 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.
कोरोना को रोकने के तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. बाज़ार में बढ़ती भीड़ और कोरोना से बचने के लिए बनाये गये नियमों की अनदेखी के कारण लोग कोरोना से ग्रस्त होते जा रहे हैं.
देश में कोरोना के मामले में नंबर दो पर पहुंच चुके छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1423 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 419 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 20 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई.
प्रदेश में अब तक 4096 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है.
सोमवार को 1423 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 516 संक्रमित हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 17 हजार 239 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20181 हो गई है.