राष्ट्र

कहां से पैसा लाते हैं मोदी-शर्मा

नई दिल्ली | डेस्क : दुनिया भर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस पार्टी ने पूछा है कि दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही जनसभाओं के लिये पैसा कहां से आ रहा है? कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों पर जो लाखों करोड़ों डॉलर खर्च हो रहे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए.

अमरीकी दौरे पर गए मोदी ने रविवार को कैलिफोर्निया में एक बड़ी रैली की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मोदी ने कहा कि भारत बड़े देशों में सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और दुनिया भारत के साथ जुड़ने को लालायित है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी ख़ुद से पहले वाली सरकारों के योगदान को नकार रहे हैं.

उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि उन्हें विरासत में एक मज़बूत अर्थव्यवस्था मिली लेकिन वह लगातार इस सच को नकार रहे हैं.”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “उन्हें फिर यह बताने की ज़रूरत है कि भारत का उदय 16 मई 2014 को नहीं हुआ.”

आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पर विदेश में देश की बदनामी करने का आरोप लगाया.

error: Content is protected !!