बाज़ार

जन धन योजना ने तोड़े़ रिकॉर्ड

नई दिल्ली | संवाददाता: प्रधानमंत्री जन धन योजना ने बैंकिंग तथा इंश्‍योरेंस के क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को शुरु की गई प्रदानमंत्री जन धन योजना के दिन करीब डेड़ करोड़ लोगों का बीमा किया गया तथा इतने ही नये बैंक खाते खुले हैं. इस योजना की शुरुआत गुरुवार को देशभर में किया गया.

प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह आज खुशी की बात है कि आज बहुत सारे रिकार्ड ब्रेक हो रहे हैं. शायद इंश्‍योरेंस कंपनी के इतिहास में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ लोगों का अकस्‍मात बीमा, दुर्घटना बीमा, एक लाख रुपये प्रति व्‍यक्ति का, शायद इंश्‍योरेंस कंपनी के जनमत से आज तक कभी नहीं हुआ होगा. यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकार्ड है.”

नये बैंक खातों के खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बैंकिंग क्षेत्र के इतिहास में भी एक दिवस में डेढ़ करोड़ नागरिकों का खाता खुलना, यह शायद बैंकिंग इतिहास का एक बहुत बड़ा रिकार्ड होगा.” इसकी सफलता के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त विभाग, सरकारी कर्मचारी, बैंक तथा राज्यों को धन्यवाद दिया है.

error: Content is protected !!