अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कई थानों में FIR
रायपुर | संवाददाता: रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ के कई थानों में एफआईआर के लिये शिकायत दर्ज़ कराई गई है. अर्णब गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल के एक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई है. उनके साथ भारी संख्या में कांग्रेसी नेता थाने पहुंचे थे.
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर कहा है कि “रिपब्लिक और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के इस अनर्गल बकवास को पत्रकारिता कह सकते हैं? यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान। यह तो अपराध है। संज्ञेय और दंडनीय अपराध। हमारे #रिपब्लिक का कानून फर्जी रिपब्लिक को सबक सिखाने में सक्षम है.”
रिपब्लिक और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के इस अनर्गल बकवास को पत्रकारिता कह सकते हैं? यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान। यह तो अपराध है। संज्ञेय और दंडनीय अपराध।
हमारे #रिपब्लिक का कानून फर्जी..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2020
इधर ट्वीटर पर भी अर्णब गोस्वामी के पक्ष और विपक्ष में कई ट्वीट ट्रैंड कर रहे हैं. ट्राइबल आर्मी के संस्थापक और आदिवासी नेता हंसराज मीणा ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट इस मुद्दे पर किये हैं.
अगर ऐसे महिला विरोधी पत्तलकार हर शाम, हर रात, हर दिन स्टूडियों में बैठकर देश को ये सब टेलीविजन पर दिखाएंगे तो नारीयों को पूजने वाला भारत, पता नहीं कब नारियों को सरेआम अपमानित करने लग जाये। यह पत्तलकार सत्ता की चाटूकारिता में बिल्कुल पागल व अंधा हो चुका हैं। #ArrestAntiIndiaArnab
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) April 22, 2020
इधर अर्णब के पक्ष में भी ट्वीटर पर कई ट्रेंड चल रहे हैं. फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता अनुपम खेर ने भी अर्णब के पक्ष में एक ट्वीट किया है.
Dear #ArnabGoswami!! Here is one of my favourite quotes in hindi for you;
लोगों की ज़िद हैं,
हम पर बिजलियाँ गिराने की,
तो हमारी भी ज़िद है
वहीं पर मंज़िलें बनाने की 🙂— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 22, 2020
इस बीच अर्णब गोस्वामी ने अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर और नसीरुद्दीन शाह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधा है और कहा कि साधुओं की हत्या पर मोमबत्ती गैंग चुप है. गोस्वामी ने कहा कि जो लोग एक संप्रदाय विशेष के लिए छाती पीटते हैं, दो संतों की खुलेआम हत्या पर चुप हैं, क्योंकि इसमें उन्हें धर्म विशेष वाला एंगल नहीं मिल रहा है. इसमें उनको कोई राजनीतिक फायदा नहीं दिख रहा है.