स्वास्थ्य

कोमा मरीजों मे लौटेगी चेतना

न्यूयॉर्क | एजेंसी: क्या आप जानते हैं कि हमारे मस्तिष्क का एक हिस्सा चेतना के नियंत्रण के लिए ‘ऑन-ऑफ’ स्विच की तरह काम करता है? वैज्ञानिकों ने पाया है कि इस ‘स्विच’ की मदद से कोमा के मरीजों की चेतना वापस लाई जा सकती है.

जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में शोधकर्मियों ने मिर्गी के एक मरीज के मस्तिष्क के एक खास हिस्से में विद्युत आवेग के प्रयोग से वह अवचेतन अवस्था में पहुंच गया.

लेकिन ज्योंही इस उत्तेजना को बंद किया गया, मरीज की चेतना लौट आई और उसे इस बात का बिल्कुल खयाल नहीं रहा कि क्या कुछ देर पहले क्या हुआ था.

जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के मोहम्मद कौबेसीसी के अनुसार, “यह बिल्कुल उसी तरह है, जैसे किसी कार में चाबी लगाने पर उसके सारे कल-पुर्जे काम करने लगते हैं.”

यह प्रभाव मरीज के मस्तिष्क में स्थित ‘क्लाउस्ट्रम’ को उत्तेजित कर किया जाता है. ‘क्लाउस्ट्रम’ न्यूरॉन की पतली चादर होती है, जो केंद्रीय मस्तिष्क के निचले भाग में स्थित होती है.

जैसे ही ‘क्लाउस्ट्रम’ में उत्तेजना को बंद किया जाता है, मरीज की चेतना वापस लौट आती है.

कौबेसिसी ने पाया कि कम आवृत्ति की उत्तेजना याददाश्त को बिना कोई नुकसान पहुंचाए, मिर्गी के मरीज में दौरे को 92 फीसदी तक कम करती है.

पत्रिका ‘न्यू साइंटिस्ट’ में छपी खबर के अनुसार, चिकित्सा के कुछ क्षेत्रों के लिए स्विच की खोज बेहद फायदेमंद हो सकती है.

error: Content is protected !!