सीएम हाउस में बैठकों पर आयोग की नज़र
रायपुर | संवाददाता: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री निवास में भाजपा नेताओं की बैठक को गंभीरता से लेते हुए सीएम मुख्यालय से सीएम हाउस में आने-जाने वालों का पूरा ब्यौरा मांगा है. कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने शउक्रवार को यह कदम उठाया है.
कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने सरकारी आवास में भाजपा नेताओं और अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इसके बाद आयोग ने सीएम मुख्यालय से सीएम हाउस में आने-जाने वाली की रिपोर्ट मांगी है.
इधर भाजपा ने भी आयोग से रायपुर महापौर किरणमई नायक की शिकायत की है. भाजपा का कहना है कि महापौर ने शहर में कई जगहों पर अपने बैनर-पोस्टर लगवा रखे हैं जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.