छत्तीसगढ़

मंत्रियों ने कार्यभार संभाला

रायपुर | एजेंसी:छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त सात मंत्रियों ने शपथ ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय में उन्हें आवंटित कमरों में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया और अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर मंत्रियों ने सम्बद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंत्रियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.

कार्यभार ग्रहण करने वाले मंत्रियों में पंचायत, ग्रामीण विकास, पर्यटन और संस्कृति तथा संसदीय कार्य मंत्री अजय चन्द्राकर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर एवं श्रम मंत्री अमर अग्रवाल, कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा स्कूल शिक्षा मंत्री केदारनाथ कश्यप शामिल रहे.

इसी तरह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री राजेश मूणत, गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा और महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!