बस्तर

मुख्यमंत्री जगदलपुर में फहराएंगे तिरंगा

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम संदेश पढ़ेंगे.

प्रदेश के अन्य सभी जिला मुख्यालयों में मंत्री, सांसद और विधायक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री द्वारा आम जनता के नाम जारी संदेश का वाचन करेंगे.

राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर धमतरी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायगढ़ और आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री केदार कश्यप जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे.

राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे दुर्ग, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत राजनांदगांव, गृह, जेल एवं परिवहन मंत्री रामसेवक पैकरा सूरजपुर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले जिला मुख्यालय बलौदाबाजार और महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू जिला मुख्यालय बालोद में तिरंगा फहराएंगी.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय खान एवं इस्पात मंत्री विष्णुदेव साय जशपुर और सांसद लखन लाल साहू जिला मुख्यालय मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे. इसी तरह सांसद विक्रम उसेण्डी जिला मुख्यालय कांकेर, भूषणलाल जांगड़े बेमेतरा, कमला देवी पाटले जिला मुख्यालय जांजगीर, चंदुलाल साहू महासमुंद, अभिषेक सिंह कबीरधाम, बंशीलाल महतो कोरबा, कमलभान सिंह जिला मुख्यालय बलरामपुर, नंदकुमार साय गरियाबंद और दिनेश कश्यप जिला मुख्यालय सुकमा में ध्वजारोहण करेंगे.

विधायक महेश गागड़ा जिला मुख्यालय बीजापुर, भैयालाल राजवाड़े जिला मुख्यालय कोरिया, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता उसेंडी कोंडागांव और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष देवलाल दुग्गा जिला मुख्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

error: Content is protected !!