छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ 3 फरवरी से

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में हर साल लगने वाला राजिम कुंभ मेला इस साल 3 फरवरी माघ पूर्णिमा से शुरू होगा और 17 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की तरह यहां भी संगम तट है, जहां वार्षिक कुंभ लगता है.

राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के ओएसडी गिरीश बिस्सा ने बताया कि मेला को लेकर शासन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. संत समागम में रोजाना कथा, प्रवचन तथा सत्संग होगा.

उन्होंने बताया कि इस साल राजिम कुंभ में 10 से लेकर 17 फरवरी तक विराट संत समागम होगा. इसमें प्रमुख रूप से चारों शंकराचार्य के साथ ही गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और सतपाल महाराज को आमंत्रित किया जा रहा है.

ओएसडी ने बताया कि मेला स्थल पर पेयजल की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. संगम स्थल पर पहुंच-मार्ग बनाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है.

error: Content is protected !!