छत्तीसगढ़महासमुंदरायपुर

छत्तीसगढ़: भालू ने महिला को मार डाला

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में भालू के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मंगलवार की दोपहर महासमुंद के खल्लारी के नायकबांधा गांव में शौच के लिये खेत गई 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला को भालू ने नोचकर मार डाला. दरअसल, कुमारी बाई नाम की महिला अपने मितानिन लगनी बाई के घर गई हुई थी. दोपहर के दो बजे दोनों शौच के लिये खेत गई थी तभी भालू ने कुमारी बाई पर हमला कर दिया.

हमलावर भालू को देखकर लगनी बाई भाग खड़ी हुई. जब गांव वाले वहां पहुंचे तो कुमारी बाई की लाश पड़ी मिली. कुमारी बाई की लाश को भालू ने बुरी तरह से नोंचा था.

गांव वालों का कहना है कि वहीं पर भालू भी मरा पाया गया. जबकि इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि गांव वालों ने गुस्से में आकर भालू को मार डाला है.

सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला वहां पहुंचा. भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पुलिस भालू की मौत को वन विभाग का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है.

भालू से संबंधित खबरें-

छत्तीसगढ़: भालू ने अधेड़ को मारा

भालू ने युवक पर हमला किया

छत्तीसगढ़: भालू बना आदमखोर

छत्तीसगढ़: भालू के हमले से 3 घायल

भालू के हमले से ग्रामीण घायल

भालू के हमले में वृद्ध की मौत

error: Content is protected !!