छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के विवि में ABVP जीती

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव में एबीव्हीपी को जीत हासिल हुई है. वहीं, एनएसयूआई को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश विश्वविद्यालयों में कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई का सूपड़ा साफ हो गया है. छत्तीसगढ़ के सबसे प्रतिष्टापूर्ण मानी जानी वाली रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एबीव्हीपी ने जीत का परचम फहराया है.

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एबीव्हीपी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव जीते हैं तथा सहसचिव के पद पर उनका ही प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष पद पर आकाश त्रिपाठी, सचिव पद पर विकास चंद्राकर तथा सहसचिव पद पर सुनिधि पांडेय निर्विरोध जीते हैं.

वहीं, बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर से एबीव्हीपी के अध्यक्ष विक्की साहू, उपाध्यक्ष रघुनाथ मरकाम, सहसचिव मोनिका शुक्ला निर्विरोध तथा सचिव पद पर प्रथा चौहान दिलेश्वरी चुनाव जीती हैं.

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि, भिलाई में एबीव्हीपी के अध्यक्ष काजल, उपाध्यक्ष शिवम वर्मा, सचिव गगन मित्तल तथा सहसचिव सच्चिदानंद कांत जीते हैं.

वहीं, अंबिकापुर के सरगुजा विश्वविद्यालय में भी एबीव्हीपी के अध्यक्ष दीक्षा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सुरेन, सचिव दीपक गुप्ता चुनाव जीते हैं तथा सहसचिव रविरंजन निर्वाचित हुए हैं.

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के बिलासपुर विश्वविद्यालय में एबीव्हीपी के अध्यक्ष केतन सिंह, उपाध्यक्ष आकांक्षा पटनायक, सहसचिव आदित्य तिवारी निर्विरोध तथा सचिव भीमशंकर आचार्य चुनाव जीते हैं.

इसी तरह से रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सभी पदों पर एबीव्हीपी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अध्यक्ष हेमकांत चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष विपिन भगत, सचिव संजय कुशवाहा तथा सहसचिव सोफिया सैनिक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!