सरगुजा

छत्तीसगढ़: आदिवासियों के हक पर हमला

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को रमन सरकार पर आदिवासियों का हक छीनने का आरोप लगाया. टीएस सिंहदेव ने वन अधिकार पट्टा देने के लिये 15 अगस्त तक की डेडलाइन तय किये जाने की आलोचना की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी अधिकार के लिये समय सीमा नहीं तय की जा सकती है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सभी जिले के कलेक्टरों को एक चिट्ठी भेजकर निर्देश दिये गये हैं कि, 15 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायतों की ओर से लिखित में दिया जाए कि उनके पंचायतों में अब वन अधिकार पट्टे का कोई भी दावा आपत्ति लंबित नहीं है.

टीएस सिंहदेव ने रमन सरकार पर आरोप लगाया कि आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगों को देने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!