खेलरायपुर

छत्तीसगढ़: एशियन किक बॉक्सिंग में पदक

रायपुर | एजेंसी: एशियाई किक बॉक्सिंग में पुणे स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के तीन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए. इनमें एक रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खिलाड़ियों की इस सफलता के लिए बधाई दी है. इस प्रतियोगिता में कुल 17 देशों कोरिया, जार्डन, ईराक, नेपाल, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, सिरिया, चीन, मकाउ, हांगकांग, वियतनाम, चाइनीज ताईपाई और कुवैत की टीमों ने हिस्सा लिया.

किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि चैंपियनशिप में रायपुर से प्रतीक सिंह ठाकुर, कोरबा से आकाश गुरुदीवान एवं राजेश कुमार तिवारी तथा राजनांदगांव से प्रवीण शर्मा ने शिरकत की. इसमें प्रतीक ने ईरान से मुकाबला करते हुए रजत, आकाश एवं प्रवीण ने कजाकिस्तान से मुकाबला करते हुए कांस्य पदक हासिल किया.

उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सौजन्य भेंट भी की.

मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता एशियन किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि वाको एशिया ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त है.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 1 से 9 अगस्त तक पुणे में आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता में विभिन्न एशियाई देशों के लगभग 4 सौ खिलाड़ी एवं अधिकारियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया गया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन में केंद्रीय खेल सचिव अजीत मोहन शरण भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!