तिल्दा में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 50 किलोमीटर दूर तिल्दा में राज्य का नया औद्योगिक क्षेत्र आकार लेगा. इसके लिये राज्य सरकार के स्वामित्व वाले छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम ने स्थान भी चिन्हित कर लिया है. अब निगम को सरकार से जमीन मिलने का इंतजार है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार के स्वामित्व वाले छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के तहत पहले ही छत्तीसगढ़ में 10 औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जा चुका है. इसमें से 6 रायपुर में, 3 बिलासपुर में तथा 1 दुर्ग में स्थित है. तिल्दा में रायपुर का 7वां औद्योगिक क्षेत्र बनेगा.
तिल्दा में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों को बढ़ावा दिया जावेगा. यह सब कुछ छत्तीसगढ़ सरकार के नीतियों के अनुसार ही किया जा रहा है. जिसके तहत इन उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना है जिससे छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर बढ़े. इसके अलावा भी छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम रायपुर, रायगढ़ तथा बिलासपुर जिले में करीब 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में मेगा औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण कर रहा है.