सिरपुर में चढ़ता है श्रीराम लिखा बेलपत्र
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सिरपुर के गंधेश्वरनाथ मंदिर में सावन के महीने में प्रतिदिन श्रीराम लिखी 1000 से भी अधिक बेल की पत्तियां शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं. आश्चर्य की बात है कि सिरपुर में एक भी बेल का पेड़ नहीं है.
इसलिए गंधेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी सावन में यहां से चार-पांच किलोमीटर दूर जंगल जाकर बेल की पत्तियां एकत्र करते हैं और प्रतिदिन गंधेश्वरनाथ शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.
मंदिर की पूजा प्रतिदिन ढाई घंटे तक की जाती है और चढ़ाए गए सभी बेलपत्रों पर श्रीराम लिखा होता है.
मंदिर के पुजारी भीषम गिरी ने बताया कि सावन के महीने में शिवलिंग पर बेलपत्र के अलावा धतूरा के फूल व बीज, कनेर फूल, ऑक फूल, भस्म, घी, शहद, शक्कर व भांग भी चढ़ाया जाता है.
उनका कहना है कि बेलपत्रों पर श्रीराम लिखने के लिए कलम के रूप में अनार व मोंगरा की सूखी पतली टहनी का उपयोग किया जाता है.