छत्तीसगढ़: जनअदालत में हत्या
रायपुर | समाचार डेस्क: सरगुजा के चुनचुना पुनदाग में नक्सलियों ने सरपंच पति की कथित जनअदालत में हत्या कर दी है. नक्सलियों ने गुरुवार शाम सरपंच बिफनी बाई के पति 40 वर्षीय हाशिम अंसारी की कथित जनअदालत में गोली मार कर हत्या कर दी है.
गुरुवार देर शाम करीब दो दर्जन नक्सली गांव पहुंचे. चार दिन पहले नक्सलियों ने सरपंच पति से सरकारी सप्लाई का गुड़ देने को कहा था जिससे हाशिम अंसारी ने इंकार कर दिया था.
नक्सलियों ने सरपंच पति हाशिम अंसारी को गांव वालों के सामने गोली मार दी. जाहिर है कि उनका मकसद दहशत फैलाना था.