सरगुजा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
अंबिकापुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में अगस्त माह हुई बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल जून-जुलाई में 377 मिमी बारिश हुई थी जबकि अगस्त माह के 18 दिनों में ही 584 मिमी बारिश हो गई है. इससे पहले 1992 के अगस्त माह में 642 मिमी की बारिश हुई थी परन्तु 15 दिनों में 500 मिमी से कम ही बारिश हुई थी.
11 और 12 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश हुई जिसने इलाके में तबाही सा मंजर बना दिया था. पेड़ गिर गये थे, सड़के जाम हो गई थी, बिजली चली गई थी. लगातार हो रहे बारिश से अभी भी नदी-नाले उफान पर हैं.
दूसरी तरफ, बारिश के बाद उल्टी तथा दस्त का प्रकोप जारी है. पिछले 15 दिनों में ही मैनपाट क्षेत्र में डायरिया से 10 मौतें तथा नर्मदापुर में 3 मौतें हो चुकी हैं.
संबंधित खबर-