ऋचा जोगी ने निजीकरण के विरोध में
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी बस्तर प्रवास पर है. पहले दिन टाउन हाल में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की ओर से महिलाओं की सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने एनएमडीसी के निजीकरण का विरोध किया.
उन्होंने कहा कि आम बस्तरिया को नगरनार स्टील प्लांट से काफी उम्मीदें परन्तु इसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्लांट के लिए जमीन देने वाले 900 से अधिक किसानों को नौकरी ही नहीं मिल पाई है और प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है.
ऋचा जोगी ने कहा कि यदि जोगी कांग्रेस सरकार बनायेगी तो महिलाओं के लिए पूरे प्रदेश में अलग से हास्पिटल खोले जायेंगे. बच्चों के पैदा होने के साथ ही उनके खाते में एक लाख रुपये डाल दिये जायेंगे.
उन्होंने हवाई पट्टी बनने से प्रभावित लोगों के लिये भी आवाज उठाई.
इससे पहले आमागुड़ा चौक पर ऋचा जोगी का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. यहां से रैली की शक्ल में उन्हें शहर लाया गया. गोलबाजार चौक पर उन्हें लड्डुओं से तौला गया.