छत्तीसगढ़: जब मंत्री नाराज हुये
रायपुर | संवाददाता: राजधानी रायपुर में रविशंकर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह में गये मंत्री नाराज होकर लौट आये. जब छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत शुक्रवार को रविशंकर यूनिवर्सिटी के सभागार में शपथग्रहण समारोह में पहुंचे तो देखा कि वहां पर न तो कुलपति है, न कुलसचिव और न ही छात्रसंघ के पदाधिकारी पहुंचे थे.
शपथग्रहण समारोह दिन के 11:30 बजे रखा गया था. जब मंत्री 11:45 को वहां पहुंचे तो देखा कि सभी नदारत हैं. भड़के मंत्री ने कुलपति को खूब खरी-खोटी सुनाई और वापस लौट गये. कार्यक्रम भी टल गया.
शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री ने जब सभागार में पहुंचे तो वे यह देखकर और हैरान रह गये कि अंदर सारी कुर्सियां खाली पड़ी हैं. भारी नाराज होते हुये वे सीधे कुलपति से मिलने प्रशासानिक भवन की तरफ गये.
अंदर से दौड़े-दौड़े कुलपति प्रो. शिवकुमार पांडेय पहुंचे. जैसे ही कुलपति से मंत्री का सामना हुआ वे काफी नाराज हुये. उन्होंने कहा, कुलपति जी आपके विवि में राजेश मूणत नहीं, एक मंत्री आया है और आप लोगों को प्रोटोकाल का भी ध्यान नहीं है. यह तो लापरवाही की हद है.
मंत्री से क्षमा मांगते हुए कुलपति ने उन्हें मनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और लौट गये.