रायपुर

तब राहुल कहां थे- रमन

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा कि कोल घोटाले के समय राहुल गांधी को कोयले की चिंता करनी थी. उन्होंने कहा कि कोयले से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है. राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे पर टिप्पणी करते हुये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को उन लोकसभा क्षेत्रों की चिंता करनी चाहिये जहां से कांग्रेस जीत कर आई है.

रमन सिंह ने कहा कि वहां 8-8 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. सड़के खस्ताहाल हैं. रमन सिंह ने पूछा कि उन क्षेत्रों में गन्ने की फसल समर्थन मूल्य की क्या हाल है?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में किसानों को समर्थन मूल्य मिल रहा है, छत्तीसगढ़ में 0 % ब्याज में ऋण उपलब्ध है, मुफ्त में बिजली मिल रही है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पूरे छत्तीसगढ़ में घूमकर देख ले उन्हें विकास दिख जायेगा. यहां के बिजली, पानी तथा सड़क की स्थिति देख लें तथा उसकी तुलना अपने लोकसभा क्षेत्र से करें.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राहुल गांधी भूमि अभिग्रहण से प्रभावित किसानों से मिलने वाले हैं.

One thought on “तब राहुल कहां थे- रमन

  • जीवेंद्र कुमार गवेल

    मैं छत्तीसगढ़ का किसान हु, न कांग्रेस का न बीजेपी का हु फिर भी बोल रहा हु, की रमन जी आपने अपने चुनावी घोषणापत्र में हम किसानों को 300/-रूपए बोनस व2100/- प्रति किविंटल देने की बात पर आपको चुनाव में बहुमत मिला था, बिजली मुफ्त कहा है व कटौती बहुत ज्यादा है,14 साल में आपने छत्तीसगढ़ में सिंचाई की मांग भी पूरी नहीं की है, बैराज को पावर प्लांट लगाने के लिए बनवाये किसानी भूमि पर क्या विकास किये,उल्टा उधोगो की पक्ष लिए किसान आत्महत्या किये जा रहे हैं,पिछले 19 तारिक को किसान ने जांजगीर कलेक्टर कार्यालय में आत्म हत्या कर लिया,आपके अधिकारी इतने संवेदनहींन हैं कि अगर समय पर हॉस्पिटल पहुच जाता तो वो बाख सकता था।
    आपके सारे दावे झूठे हैं,आप सिर्फ उद्योगपतियों की कठपुतली हो।
    छत्तीसगढ़िया बेरोजगार व किसान शिक्षकों के लिए आपके पास कोई नीति नहीं है,।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!