छत्तीसगढ़: रमन रचेंगे इतिहास
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह जल्द ही देश के टॉप टेन मुख्यमंत्रियों में शुमार होने जा रहे हैं. रमन सिंह का जन्मदिन 15 अक्टूबर को है. उसके ठीक 4 दिन बाद 19 अक्टूबर को वे देश के उन टॉप 10 मुख्यमंत्रियों में शामिल हो जायेंगे जो सबसे लंबे वक्त तक पद पर रहे. फिलहाल रमन सिंह भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
रमन सिंह अपने 64वें जन्मदिन 19 अक्टूबर 2016 को इस पद पर अपना 12 वर्ष 3 सौ 13 दिन का कार्यकाल पूरा करेंगे. उससे ठीक 4 दिन बाद उन्हें इस पद रहने का 12 साल 317 दिन हो जायेगा. इस तरह से रमन सिंह 19 अक्टूबर को बिहार के बिमला सिंह के स्थान पर देश के टॉप 10 मुख्यमंत्रियों में शुमार हो जायेंगे.
सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री-
ज्योति बसु- 23 साल 137 दिन- पश्चिम बंगाल
पवन कुमार- 21 साल 307 दिन- सिक्किम
गेगांग अपान- 19 साल- अरुणाचल प्रदेश
माणिक सरकार- 18 साल 217 दिन- त्रिपुरा
नवीन पटनायक- 16 साल 223 दिन- उड़ीसा
शीला दीक्षित- 15 साल 25 दिन- दिल्ली
तरुण गोगोई- 15 साल- असम
ओकराम इबोबी- 14 साल 226 दिन- मणिपुर
कृष्णा सिंह- 14 साल- बिहार
बिमला प्रसाद- 12 साल 316 दिन- असम