गौरांग के आरोपियों की ओर से जेठमलानी
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के चर्चित गौरांग हत्या केस के आरोपियों की ओर से देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी पैरवी कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बिलासपुर के गौरांग बोबड़े की हत्या रामा मैग्नेटो मॉल के टीडीएस बार में कर दी गई थी. पुलिस ने गौरांग के चार दोस्तों को गैर-इरादतन हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. फिलहाल चारों आरोपी जेल में बंद हैं.
आरोपियों की जमानत सीजेएम कोर्ट ने इसलिये कारिज कर दी कि मामला सत्र न्यायालय स्तर का है.
खबरों के अनुसार अब आरोपियों के परिजन जरूरत पड़ने पर राम जेठमलानी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पैरवी के लिये लाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि काफी कोशिश के बाद राम जेठमलानी ने हामी भरी है.
उन्हें एक दिन के लिये पचास लाख रुपये के ज्यादा देना पड़ेगा. पैरवी के लिये राम जेठमलानी को चार्टर्ड प्लेन से लाया जायेगा.
संबंधित खबरें-
गौरांग केस: PMO ने जानकारी मांगी