छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आगाज

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के चुनावी मौसम में बगैर किसी तामझाम के बुधवार से राज्योत्सव-2013 का आगाज हो रहा है. हर वर्ष फिल्मी सितारों, गायकों और बेशकीमती साज-सज्जा के बीच आयोजित किया जाने वाला राज्योत्सव इस वर्ष आचार संहिता के चलते तीन दिनों तक ही सीमित रखा गया है.

इस वर्ष का राज्योत्सव, नया रायपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में मनाया जाएगा. इस वर्ष राज्योत्सव केवल व्यापार मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तक ही सीमित है. गौरतलब है कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण एक नवम्बर को हुआ था जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष राज्योत्सव का भव्य आयोजन होता है.

राज्योत्सव-2013 का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकार के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस. सी. व्यास बुधवार शाम सात बजे कर रहे हैं. समापन समारोह एक नवंबर को रात्रि 8.30 बजे आयोजित किया जाएगा.

प्रदेश के राज्यपाल शेखर दत्त राज्योत्सव 2013 के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. बहरहाल चुनाव आचार संहिता के दायरे में इस साल हो रहे राज्योत्सव में कितनी भीड़ जुटती है, इसको लेकर प्रशासन भी कयास लगा रहा है.

error: Content is protected !!