रायपुर

रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी शुक्रवार को मोबाईल पर दी गई. किसी महिला ने शुद को नक्सली बताकर मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को इस बाबत फोन किया था.

फोन पर मिली इस धमकी के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

सुरक्षा के मद्दे नजर रायपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी तथा आरपीएफ को अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन में तलाशी अभियान चलाया.

आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि जीआरपी को पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि मोबाइल नंबर 8085653241 से कॉल आया था. उन्होंने बताया कि पूरे स्टेशन की बम और डॉग स्क्वॉड से भी जांच कराई गई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

आरपीएफ के अफसरों ने जिस नंबर से धमकी दिए जाने की जानकारी दी, वह किसी सागर साहब के नाम पर सेव है. ट्रू कॉलर पर सर्च में यही नाम आ रहा है. पुलिस अफसरों ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

error: Content is protected !!