छत्तीसगढ़: रायपुर में बढ़ा संपत्ति कर
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार से संपत्ति कर फीसदी बढ़ा दी गई है. इस आशय का आदेश शासन से प्राप्त होते ही नगर निगम आयुक्त मुकेश बंसल ने इसका आदेश जोन कमिशनरों को जारी कर दिया है.
संपत्ति कर में इस बढ़ोतरी से रायपुर नगर निगम की आय 15-17 करोड़ रुपये बढ़ जायेगी. जिन लोगों ने 30 अगस्त तक कर जमा करा दिये हैं उन्हें दोबारा परीक्षण के बाद बढ़ी हुई राशि के लिये रकम जमा करानी होगी.
वहीं, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि संपत्ति कर में वृद्धि के पहले शासन ने नागरिकों के दावा-आपत्ति का निराकण नहीं किया है.
दूसरी तरफ, रायपुर के पूर्व महापौर सुनील सोनी का कहना है कि इससे नगर निगम अपने पैरों पर खड़ी तो हो जायेगी जनता बढ़े कर देने के बाद निगम से मूलभूत सुविदायें मांगेगी.