रायपुर जंगल सफारी हिट हो गया
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी का जंगल सफारी अपने पहले दिन से ही विख्यात हो गया. देश के कोने-कोने के लोगों तक इस जंगल सफारी की खबर पहुंच गई है. कई तो उस शेर को देखना चाहते हैं जिसका फोटो प्रधानमंत्री मोदी ने खींचा है.
One for the camera….at the Nandan Van Jungle Safari in @Naya_Raipur. pic.twitter.com/KpqVjjI8Xx
— Narendra Modi (@narendramodi) 1 नवंबर 2016
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राज्योत्सव के मौके पर रायपुर स्थित इस जंगल सफारी का लोकार्पण किया था. उन्होंने एक शेर की तस्वीर खींचकर उसे ट्वीट कर दिया था. जिस अब तक 13 हजार लोगों ने लाइक किया है तथा 4 हजार 400 लोगों ने रीट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें नंदनवन जंगल सफारी का टूर कराया. छत्तीसगढ़ में टूरिज्म की संभावना बेहद मजबूत है.
नया रायपुर में जंगल सफारी और राज्योत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के एक क्लिक ने छत्तीसगढ़ को ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड में पहुंचा दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही शेर के साथ अपनी तस्वीर ट्वीटर पर अपलोड की, यह #PM@NayaRaipur के हैशटैग के साथ ट्रैंड करने लगा.