छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: एटीएम क्लोन से चोरी

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर चोरी के दो मामले सामने आये हैं. चोरों ने एटीएम की क्लोनिंग करके लाखों रुपये पार कर दिये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी भगवती वर्मा के एटीएम की क्लोन करके तेलीबांधा से डेढ़ लाख रुपये पार कर दिये गये हैं.

इसी तरह की एक और घटना में नितिन अग्रवाल के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके मुंबई से एक लाख रुपये निकाल लिये गये हैं.

रायपुर के तेलीबांधा थाना तथा सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज करायी गई है.

एटीएम क्लोनिंग ऐसे होती है
एटीएम कापी करने वाले गिरोह के सदस्य सुनसान इलाकों के एटीएम में आने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. एटीएम मशीन के कार्ड स्वैपिंग स्लॉट पर एक विशेष मैगनेटिक डिवाइस लगा दी जाती है. चिप के आकार की यह डिवाइस एटीएम कार्ड के बारकोड और चिप की सारी इंफॉर्मेशन को कापी कर लेती है.

इस डिवाइस में कार्ड का ब्लूप्रिंट तैयार हो जाता है. इसके अलावा एटीएम की पैड को सीपीयू और कार्ड रीडर से जोड़कर भी एटीएम की क्लोनिंग की जाती है. इसके बाद विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से एटीएम का क्लोन तैयार कर लिया जाता है.

एटीएम रूम की छत पर एक बटन कैमरा फिट कर दिया जाता है. इस कैमरे का काम उपभोक्ता के पिनकोड को कैप्चर करना होता है. एटीएम का कोड पता चलते ही गिरोह कार्ड का क्लोन तैयार करने में जुट जाता है.

error: Content is protected !!