छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 43 लाख के नये नोट जब्त

रायपुर | संवाददाता: रायपुर में 43 लाख रुपये के नये नोट जब्त किये गये. आयकर विभाग द्वारा रायपुर के 4 फाइनेंसरों के यहा दबिश दी गई थी जिसमें से एक के पास से 43.30 लाख रुपये के 2000 तथा 500 के नये नोट जब्त किये गये. इतनी बड़ी संख्या में नये नोट देखकर आयकर अधिकारी भी चकित रह गये.

जाहिर है कि नये नोटों हथियाने में कई अन्य बड़े लोगों का हाथ है. इतने नोट बिना किसी बैंक के सहयोग से हासिल नहीं किये जा सकते हैं.

रायपुर के तेलीबांधा स्थित फाइनेंस ब्रोकर ने 13.58 करोड़ रुपयों की अघोषित आय सरेंडर की है जिसमें से 70 लाख रुपये नगद थे और उनमें से 43.30 लाख रुपय नये नोटों की शक्ल में हैं. इस आयकर ब्रोकर ने कभी रिटर्न फाइल नहीं किया था.

वहीं, रायपुर के रजबंधा मैदान स्थित फाइनेंस ब्रोकर जीतेन्द्र असरानी ने 3.58 करोड़ रुपये सरेंडर किये हैं.

आयकर की टीमें अभी भी तेलीबांधा के विजय जाधवानी तथा मैत्री नगर के सुनील बजाज के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों की जांच कर रहा है. इऩ दोनों फर्मो ने अघोषित आय सरेंडर नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!