छत्तीसगढ़: रायगढ़ में हाथियों का आतंक
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के जुनवानी इलाके में इन दिनों हाथियों का आतंक फैला हुआ है. करीब एक सप्ताह से 40 हाथियों का झुंड यहां पर डेरा डाले बैठा है तथा फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने पिछले एक सप्ताह में 50 एकड़ में फैले धान को रौंद डाला है. जिससे 40 किसान प्रभावित हुये हैं.
दूसरी तरफ हाथियों से पीड़ित गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारी एसडीओ और डीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. वन समिति के लोग उनके खिलाफ धरने पर बैठे हैं. हाथियों के डर से गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं.
गांव वालों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी घटना की जानकारी मिलने पर सायरन बजाते हुये आते हैं. गांव वालों का यह भी आरोप है कि वे गाड़ी से उतरते तक नहीं. कहने के लिये वन विभाग गांव वालों को टार्च बांट रहा है.
रायगढ़ कर्मचारी संघ के बैनर तले एसडीओ और डीएफओ के तबादले की मांग को लेकर धरना चल रहा है.