छत्तीसगढ़

‘छत्तीसगढ़ में किसानों की उपेक्षा’

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ प्रगतिशील किसान संगठन ने आरोप लगाया है कि रमन सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है. संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता ने पाटन में किसानों को संबोधित करते हुये यह बात कही है. उन्होंने कहा कि रमन सरकार जिंदल तथा स्टील उद्योग को करोड़ों रुपयों की राहत दे रही है परन्तु आत्महत्या करने वाले किसी भी किसान के परिवार को आर्थिक मदद नहीं दी गई है.

पाटन ब्लॉक के किसानों को संबोधित करते हुये राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन साल में राज्य में 3 सौ से अधिक किसानों ने आत्महत्या किया हैं. इसे विधानसभा में स्वयं सरकार ने स्वीकार किया है किंतु जिंदल उद्योग और स्टील इंडस्ट्रीज को करोड़ों रूपयों का राहत देने वाली रमन सरकार ने आत्महत्या करने वाले किसी भी किसान के परिवार को आर्थिक मदद नहीं दिया है. यह किसानों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता है.

उन्होने रमन सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा है कि 21 सौ रूपये समर्थन मूल्य, 3 सौ रूपये बोनस और धान का एक-एक दाना खरीदने के मामले में सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. यह आरोप अब सरकार समर्थक भारतीय किसान संघ भी लगाने लगा है.

error: Content is protected !!