छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में 960MW का बिजली संकट

रायपुर | समाचार डेस्क: पॉवर संयंत्रो की खराबी के चलते राज्य में विद्युत संकट गहरा गया है. छत्तीसगढ़ पॉवर वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक जीसी मुखर्जी ने बताया कि इस कारण से 29 दिसंबर से समूहवार 3-3 घंटे की विद्युत कटौती की जायेगी. राज्य मे कुल 960 मेगावाट की विद्युत कमी दर्ज की गई है. इसलिये मांग तथा आपूर्ति में संतुलन बनाये रखने के लिये यह कटौती की जायेगी.

कोरबा के विद्युत संयंत्रों में तकनीकी खराबी आई है जिसे युद्ध स्तर पर ठीक करने का काम चल रहा है. कोरबा के 500 मेगावाट तथा 210 मेगावाट के विद्युत संयंत्रों में खराबी आई है.

इसके अलावा 250 मेगावाट के एक संयंत्र को वार्षिक रख-रखाव के कारण बंद रखा गया है. इस तरह से कुल 960 मेगावाट की कमी आ गई है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय 3300 मेगावाट की बिजली खपत दर्ज की जा रही है.

error: Content is protected !!