छत्तीसगढ़

हजारों पुलिसकर्मियों के तबादले रद्द

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में हज़ारों की संख्या में किये गये पुलिसकर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है. राज्य के प्रभारी पुलिस महानिदेशक अमरनाथ उपाध्याय ने पूर्व पुलिस महानिदेशक रामनिवास द्वारा थोक में किये गये तबादला को रद्द कर दिया है. ऐसे तबादलों की संख्या 1500 से अधिक बताई जाती है.

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार 31 जनवरी को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले रामनिवास ने बड़ी संख्या में तबादले किये थे. इनमें से अधिकांश तबादले रामनिवास ने अपनी सेवानिवृत्ति से पखवाड़े भर पहले किये थे. कई तबादले तो ऐसे थे, जिनमें विभाग द्वारा जांच की जा रही थी. कुछ में सजा की कार्रवाई शामिल थी.

राज्य के प्रभारी पुलिस महानिदेशक अमरनाथ उपाध्याय ने तबादलों को अवैध और युक्तिसंगत नहीं होने का हवाला दे कर इन पर रोक लगा दी है.

अमरनाथ उपाध्याय के इस आदेश को लेकर शुक्रवार को दिन भर पुलिस मुख्यालय में चर्चा का बाज़ार गरम रहा. पुलिस अफसरों का कहना था कि अगर इन तबादलों के कारणों की जांच की जाये तो राज्य में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आ सकता है.

error: Content is protected !!