छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का पुर्नगठन

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तीन पुराने मंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया है. शुक्रवार को तीन नये मंत्रियों के शपथ के बाद मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन किया गया जिसमें तीन पुराने मंत्रियों के प्रभार में कुछ बदलाव किये गये. इस नये पुर्गठन के बाद पुनर्गठित मंत्रिपरिषद इस प्रकार है-

1. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह:- सामान्य प्रशासन, वित्त, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जनसम्पर्क, खनिज साधन, ऊर्जा, विमानन एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं है.

2. अजय चन्द्राकर:- पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग.

3. अमर अग्रवाल:- वाणिज्यिक-कर, नगरीय प्रशासन, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग.

4. पुन्नूलाल मोहिले:- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग.

5. दयालदास बघेल:- सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन विभाग.

6. भैयालाल राजवाड़े:- श्रम, खेल एवं युवा कल्याण और जनशिकायत निवारण विभाग.

7. महेश गागड़ा:- वन, विधि और विधायी कार्य विभाग.

शेष मंत्रियों के प्रभार यथावत हैं. उल्लेखनीय है कि आज पूर्वान्ह राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने तीन नये मंत्रियों सर्वश्री भैयालाल राजवाड़े, दयालदास बघेल और महेश गागड़ा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

error: Content is protected !!