छत्तीसगढ़: nsui आगे abvp पीछे
रायपुर | संवाददाता: दावों के अनुसार छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एनएसयूआई ने एबीवीपी को पछाड़ दिया है. छत्तीसगढ़ के कॉलेजों के चुनाव शुक्रवार को हुये जिसके बाद एनएसयूआई ने पूरे राज्य में 65-70 फीसदी तथा एबीवीपी ने 65 फीसदी जीत का दावा किया है. छत्तीसगढ़ के करीब 600 कॉलेजों में से एनएसयूआई ने 450 तथा एबीवीपी ने 400 में जीत का दावा किया है. कई कॉलेजों में निर्दलीय तथा जोगी कांग्रेस के छात्र संगठन ने जीत का दावा किया है.
राजधानी रायपुर के रविशंकर विश्वविद्याल के कॉलेजों में एबीवीपी को झटका लगा है. रायपुर जिले के 45 कॉलेजों में एनएसयूआई ने 24 तथा एबीवीपी ने 20 में जीत का दावा किया है. रविशंकर विश्वविद्यालय के अन्य 95 कॉलेजों में एबीवीपी ने 50-55 तथा एनएसयूआई ने 45 में जीत का दावा किया है.
दुर्ग विश्वविद्यालय के 106 कॉलेजों में एनएसयूआई ने 80 तथा एबीवीपी ने 70 में जीत का दावा किया है.
तकनीकी विश्वविद्यालय के 79 कॉलेजों में एनएसयूआई ने 50 तथा एबीवीपी ने 44 में जीत का दावा किया है.
जगदलपुर विश्वविद्यालय के 32 कॉलेजों में से एनएसयूआई ने 25 तथा एबीवीपी ने 17 में जीत का दावा किया है.
सरगुजा विश्वविद्यालय के 76 कॉलेजों में से एनएसयूआई ने 20 तथा एबीवीपी ने 47 में जीत का दावा किया है.
वहीं, बिलासपुर विश्वविद्यालय के 8 कॉलेजों में से एनएसयूआई ने 1 तथा एबीवीपी ने 4 में जीत का दावा किया है.
उल्लेखनीय है कि 2 सितंबर को विश्वविद्यालयों में चुनाव होने हैं. जिसमें जीत का दावा एनएसयूआई तथा एबीवीपी दोनों ने किया है.