बस्तरबीजापुर

छत्तीसगढ़: NMDC विकास में मदद करेगी

बीजापुर | संवाददाता: एनएमडीसी बस्तर के बीजापुर के गांवों के विकास के लिये धन देगी. एनएमडीसी बीजापुर जिले के 19 गांवों के विकास के लिये 160 करोड़ रुपये देगी.

एनएमडीसी द्वारा दिये जा रहे फण्ड से 19 गांव में बुनियादी व नागरिक सुविधाओं का विस्तार कर ग्रोथ सेंटर के रूप में विकास किया जायेगा. इन गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, पेयजल, के विकास हेतु राशि खर्च होगी.

गंगालूर, मोदकपाल, मद्देड़, ईलमिड़ी, भोपालपटनम, पामेड़, आवापल्ली, उसूर, बासागुड़ा, तारलागुड़ा, नैमेड़, जांगला, कुटरू, बेदरे, फरसेगढ़, नेलसनार, मिरतूर, भैरमगढ़, व रेड्डी जिले के ग्रोथ सेंटर बनेंगे.

जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को 13 मई तक इन गांवों के विकास की योजना प्रस्तुत करने कहा गया है. इन गांवों के विकास की योजना 3 साल की होगी तथा राशि भी 3 सालों मे वर्षवार मिलेगी.

error: Content is protected !!