बस्तर

छत्तीसगढ़: इनामी नक्सलियों का समर्पण

नारायणपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को 8 लाख रुपये इनाम वाले हार्डकोर नक्सली सहित दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी व नारायणपुर के एसपी अमित कांबले ने बताया कि 8 लाख के इनामी नक्सली बुधराम बड़दा उर्फ रत्ती बुड़दा उम्र 22 साल, निवासी आलबेड़ा जो कंपनी नंबर एक का कमांडर है तथा सोमारू पोयाम उर्फ सुखलाल उम्र 40 वर्ष ग्राम ईकमेटा जनताना सरकार का अध्यक्ष है, ने नक्सली लीडरों की हिंसात्मक शैली से त्रस्त होकर एवं राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने के उद्देश्य से बिना हथियार आत्मसमर्पण कर दिया है. दोनों ही नक्सलियों के विरुद्ध अदालत द्वारा स्थायी वारंटी जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि बुधराम वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान ओरछा में पुलिस पार्टी पर हुयी फायरिंग में शामिल रहा है. दूसरा नक्सली सोमारू पोयाम साल 2010 में कुरूसनार कैम्प में हुए हमले में संलिप्त था.

समर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीतियों के तहत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. साथ ही 10-10 हजार नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को भी ढेर किया गया.

error: Content is protected !!