छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की हत्या
दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने महिला सरपंच के पति की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना गुरुवार रात की कटेकल्याण थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मेटापाल के गांव तुर्रेमपारा की है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब दो दर्जन हथियारबंद नक्सली सरपंच रत्ना पोड़ियाम को घर पहुंचे. उस वक्त वह अपने पति धर्मेन्द्र पोड़ियाम के साथ मिलकर खाना बना रही थी.
नक्सलियों के आने की भनक लगते ही धर्मेन्द्र पोड़ियाम घर के अंदर की ओर भागा. नक्सलियों ने उसे घसीटकर बाहर लाया तथा धारदार हथियार से उस पर वार करना शुरु कर दिया. इस दौरान अपने पति को बचाने की जद्दोजहद में सरपंच रत्ना को भी चोटें आई.
छग के नक्सलवाद का नक्सलबाड़ी कहां?
जनविरोधी कौन, नक्सली या पत्रकार?
धारदार हथियार की चोट से सरपंच के पति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाकें में दहशत का माहौल है. धर्मेन्द्र पोड़ियाम पंचायत के काम में अपने पत्नी का हाथ बंटाता था.
नक्सलियों द्वारा की गई हत्यायें-
* 22 नवंबर, 2014- पूर्व सरपंच भगतराम कुंजाम की हत्या.
* 2 अगस्त, 2015- दंतेवाड़ा में संतोष यादव नामक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या.
* 13 अगस्त, 2015- गुड्साकाल पंचायत के सरपंच सुखदेव नेगी तथा उप सरपंच आशाराम की हत्या.
* 15 सितंबर, 2015- पूर्व सरपंच सोमलु ताती की हत्याकर गंगालूर के समीप फेंक दिया गया.
* 23 अक्टूबर, 2015- सरपंच बिफनी बाई के पति हाशिम अंसारी की जनअदालत में गोली मार कर हत्या.
* 25 दिसंबर, 2015- अरबे गांव के पूर्व सरपंच हड़माराम की पत्थर से कुचलकर हत्या.
* 26 दिसंबर, 2015- मलकानगिरि के गांव के सरपंच जयराम खरा की हत्या.
* 6 जून, 2016- मुरागांव के सरपंच कुंवर सिंह की गोली मारकर हत्या.
* 26 जून, 2016- बीजापुर भाजपा नेता तथा उप सरपंच अंगनपल्ली लच्छैया की हत्या.
* 13 अगस्त, 2016- दरभा के कांदानार के नागेश की संगठन का सदस्य न बनने के कारण हत्या.
* 12 अक्टूबर, 2016- दंतेवाड़ा में युवक हरीश पोडियामी की हत्या.
* 17 अक्टूबर, 2016- मर्दापाल इलाके के कुमारपाल गांव के आसाराम कोर्राम की हत्या.
* 5 नवंबर, 2016- जनअदालत में सोमनाथ बघेल की हत्या.
(*समाचार प्रकाशित होने की तारीख)