रायपुर

मेडिकल पीजी की 15 सीटें खाली

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में पीजी की ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटें खाली रह गई हैं. अब इन सीटों में राज्य कोटे से भर्ती की जायेगी. आश्चर्यजनक रूप से जनरल सर्जरी, डिप्लोमा इन आर्थो तथा एनेस्थेसिया की सीटें भी इनमें शामिल हैं.

इसके अलावा पीजी की पीएसएम, एनॉटामी, फिजियोलॉजी, फॉर्मेकोलॉजी, पैथोलॉजी तथा बायोकेमिस्ट्री की सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों पर ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन होना था परन्तु छात्र न मिलने के कारण अब यह सीटें राज्य कोटे में परिवर्तित हो गई है.

गौरतलब है कि पीजी की रायपुर मेडिकल कॉलेज में 92 सीटें तथा बिलासपुर मेडिकल कालेज में 1 सीटे है. इनमें से 50 फीसदी सीटे ऑल इंडिया कोटा और 50 फीसदी राज्य कोटा के अभ्यर्थियों से भरी जाती है.

चिकित्सा संचनालय जल्द ही इनके लिये अलाटमेंट जारी कर सकता है.

error: Content is protected !!