छत्तीसगढ़रायपुर

23 डॉक्टरों को पंजीयन निलंबन का नोटिस

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के 23 डॉक्टरों को उनका पंजीयन निलंबित करने के लिये नोटिस भेजा गया है. छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने स्टेट कोटे से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले उन डॉक्टरों को नोटिस भेजा है जिन्होंने सरकारी सेवा देने के बजाये निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रायपुर के पं. जवाहारलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले उन 23 डॉक्टरों को दो वर्ष के पंजीयन निलंबन के लिये नोटिस भेजा गया है जिन्होंने न तो सरकारी सेवा ज्वाइन किया है और न ही बांड के 25 लाख रुपये जमा कराये हैं.

गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिये नियम बना दिया गया है कि जो डॉक्टर एमबीबीएस करने के बाद स्टेट कोटे से एमडी या एमएस करते हैं उन्हें 2 वर्षो तक सरकारी अस्पताल में सेवा देनी होगी. इससे सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को विशेषज्ञों की सेवायें मिल सकेंगी. यदि कोई डॉक्टर ऐसा नहीं करता है तो उसे 25 लाख रुपये सरकार को देने होंगे. ऐसा नहीं करने वाले डॉक्टरों का एमबीबीएस का भी पंजीयन 2 साल के लिये निलंबित कर दिया जायेगा ताकि वे कहीं भी प्रैक्टिस न कर सके.

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले 23 डॉक्टरों ने इस शर्त को पूरा नहीं किया है. इसलिये उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिये उन्हें छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल की तरफ से निलंबन का नोटिस भेजा गया है. अब या तो उन्हें तुरंत 25 लाख रुपये जमा कराने होंगे या उनका पंजीयन 2 साल के लिये निलंबित कर दिया जायेगा.

इन डॉक्टरों को भेजा गया है नोटिस-

* बलौदाबाजार से डॉ. दीपक जैन रेडियो डायग्नोसिस व डॉ. प्रांजल जैन नेत्र रोग,
* कवर्धा से डॉ. उमाशंकर पटेल जनरल सर्जरी,
* महासमुंद से डॉ. नुपूर सिन्हा पीडियाट्रिक्स,
* रायगढ़ से डॉ. मुकेश पटेला रेडियो डायग्नोसिस,
* जांजगीर से डॉ. नमित नंदे नेत्र रोग,
* कोंडागांव से डॉ. मेनका खरे इंटरनल मेडिसिन,
* बीजापुर से डॉ. महेंद्र दुबारे जनरल सर्जरी, डॉ. नेहा भागवत एनीस्थिसिया व डॉ. प्रफुल्ल देवांगन नेत्र रोग,
* कांकेर से डॉ. अखिलेश देवांगन पीडियाट्रिक्स,
* दंतेवाड़ा से डॉ. हेमंत राठिया नेत्र रोग व डॉ. प्रमोद लकड़ा पीडियाट्रिक्स,
* सुकमा से डॉ. कुणाल पॉल जनरल सर्जरी, डॉ. बृजमोहन लाल पीडियाट्रिक्स व डॉ. मधुलिका चंद्राकर ऑर्थोपेडिक,
* नारायणपुर से डॉ. मधुकर नेत्र रोग,
* सरगुजा से डॉ. अनिमेश चौधरी इंटरनल मेडिसिन,
* बलरामपुर से डॉ. संतोष एक्का नेत्र रोग,
* सूरजपुर से डॉ. मधुबाला मुलकवार पैथालॉजी,
* कोरिया से डॉ. नेहा गंगेश्री ईएनटी, डॉ. प्रेमशंकर बघेल इंटरनल मेडिसिन व डॉ. विक्रांत प्रकाश एनीस्थिसिया.

error: Content is protected !!