रायपुर

छत्तीसगढ़: चोरी के गोल्ड पर लोन

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चोरी के गोल्ड पर लोन लेने का मामला पकड़ में आया है. मूलतः नागपुर के रहने वाले प्रदीप बोंद्रे (35) तथा उसका ममेरा भाई प्रकाश वनवे (31) ने रायपुर में दो दर्जन से ज्यादा चेन स्नैचिंग किये थे. उन दोनों ने इन सोने के चेन को गिरवी रखकर नागपुर के मणिपुरम गोल्ड लोन और यूएई एक्सचेंज कंपनी से करीब दो लाख रुपये लोन के लिये थे.

रायपुर पुलिस ने बुधवार को जब दोनों आरोपी को धर दबोचा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सोने की 13 चेन व मंगलसूत्र (18 तोला) तथा घटना में इस्तेमाल की गई एक बाइक बरामद कर ली है. लूट के जेवर को बिना कागजात के गिरवी रखने के मामले में गोल्ड लोन कंपनी पर शिकंजा कसने के संकेत पुलिस ने दिए हैं.

आरोपियों ने रायपुर के अलग-अलग इलाकों में 13 तथा पड़ोसी जिलों में 25 से ज्यादा चेन स्नैचिंग की वारदात करना कबूल किया है. प्रदीप बोंद्रे पचपेड़ी नाका धरमनगर में अपनी मां के साथ किराए के मकान पिछले कई सालों से रह रहा है तथा पेशे से ड्राइवर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!