छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: LED ट्यूब लाइट मिलेगी

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की जनता को जल्द ही 20 वॉट की एलईडी ट्यूब लाइट मिलेगी. जिसका वितरण बिजली विभाग के जोनल दफ्तरों से होगा. इसकी कीमत 230 रुपये रखी गई है. जल्द ही 50 वॉट की सिलिंग फैन भी उपलब्ध होगी जिसका मूल्य 1150 रुपये रखा गया है. इससे बिजली का बिल कम आयेगा. इसका वितरण केन्द्र सरकार के उजाला योजना के तहत किया जा रहा है तथा बाजार मूल्य से कम कीमत में दिया जा रहा है. एक आईडी प्रूफ से 10 एलईडी ट्यूब लाइटें मिल सकेंगी. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एलईडी ट्यूब लाइट की पहली खेप पहुंच गई है. जिसका जल्द ही वितरण किया जायेगा.

इससे पहले 9 वॉट के एलईडी बल्ब को पहले 85 रुपये फिर 65 रुपयों में बेचा गया है. एसईडी बल्ब बीपीएल परिवारों को मुफ्त में दिया गया है. जिसके तहत एक बीपीएल परिवार को तीन-तीन एलईडी बल्ब मुफ्त में दिये गये हैं. हालांकि, एलईडी ट्यूब लाइट बीपीएल परिवारों को मुफ्त में नहीं दी जायेंगी.

देशभर में अब तक 19 करोड़ 4 लाख 25 हजार 890 एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं. जिससे हर साल 24,730 मेगावॉट बिजली की बचत होगी. इससे देश का 9,892 करोड़ रुपया बचेगा. इसी के साथ इससे हर साल 2,00,31,332t कार्बनडाइआक्साइड का उत्सर्जन कम होगा. छत्तीसगढ़ में अब तक 60 लाख 55 हजार 158 एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं.

राष्ट्रीय उजाला डैशबोर्ड

error: Content is protected !!