कुनकुरी में शराब दुकान का विरोध
जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल कुनकुरी में शराब दुकान के विरोध में रैली निकाली गई. कुनकुरी के गिनाबहार गांव के ग्रामीण आबादी के समीप सरकार द्वारा शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहें हैं. गांव वालों ने जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें शामिल थी रैली निकालने के बाद नगर के खेल मैदान में आम सभा का आयोजन किया.
इस सभा में सरकार की नये आबकारी नीति का जमकर विरोध किया गया. वक्ताओँ ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब सरकार ही आमदनी जुटाने के चक्कर में लोगों को नशे में डुबो देगी तो जनता शराब के चक्कर में जबाह हो जायेगी.
गौरतलब है कि पिछले पखवाड़े भऱ से ग्रामीण सरकारी शराब दुकान के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. 10 दिन पूर्व भी इस गांव में शराब दुकान के विरोध में जमकर हंगामा हुआ था.
आमसभा में चेतावनी दी गई कि यदि शराब दुकान का स्थान परिवर्तन न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईवे से शराब दुकान हटाने के आदेश देने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार खुद निगम बनाकर इनका संचालन करने जा रही है. जहां-जहां आबादी के करीब शराब दुकान खोलने का प्रयास किया जा रहा है वहां-वहां लोग उसका विरोध कर रहे हैं.
फोटो- प्रतीकात्मक