वनकर्मी ने पहाड़ी कोरवा को पीटा
जशपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में पेट की आग बुझाने सूखी लकड़ी बेचने आये पहाड़ी कोरवा की बगीचा के वनकर्मियों ने पिटाई कर दी है. मामला सन्ना थाने की है जब 25 वर्षीय सन्ना ब्लादारपाठ निवासी पहाड़ी कोरवा लंबूराम जंगल की सूखी लकड़ी काटकर बेचने आया हुआ था. आरोप है कि वनकर्मियों ने उससे पैसे मांगे जिसे न देने पर उसकी पिटाई कर दी गई.
लंबूराम का कहना है कि पिछले डेढ़ माह से उसे राशन नहीं मिला है. इसलिये पेट की आग बुझाने के लिये उसने जंगल से लकड़ी लाकर बेचने की कोशिश की थी उसी समय उसके साथ मारपीट की गई. वन विभाग के कर्मियों ने पैसे न देने पर उसकी लकड़ी तथा कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है.
मामले की रिपोर्ट थान में दर्ज करवा दी गई. पीड़ित की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.
हैरत की बात है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले संरक्षित कोरवा को पिछले डेढञ माह से राशन नहीं मिल रहा है.