युवा जगत

छत्तीसगढ़ में पीएससी ने बदला नियम

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पीएससी ने अपने परीक्षा नियम में बड़ा बदलाव किया है.

नये नियम के अनुसार अब लोक सेवा आयोग यानी पीएससी की परीक्षा में किसी ग़लत उत्तर के लिये एक तिहाई अंक काटे जायेंगे. इसे परीक्षार्थियों के लिये एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

पीएससी सूत्रों के अनुसार पीएससी की परीक्षाओं में अभी तक गलत उत्तर के लिये आधा अंक काटा जाता था. यानी किसी परीक्षार्थी ने दो अंक के चार उत्तर ग़लत दिये तो उसके चार अंक कम हो जाते थे. लेकिन नये नियम में ऐसा नहीं होगा. वैकल्पिक विषयों के आम तौर पर दो अंक होते हैं. नये नियम के अनुसार हरेक गलत उत्तर के लिये एक अंक के बजाये अब 0.6666 अंक ही काटे जायेंगे.

इस नये नियम को राज्य सरकार ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. माना यह जा रहा है कि इस तरह से कम माइनस मार्किंग के कारण नहीं समझ में आने वाले प्रश्नों को हल किये बिना छोड़ देने की प्रवृत्ति कम होगी.

error: Content is protected !!