16 स्कूली बच्चे बिजली से झुलसे
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बुधवार को 16 स्कूली बच्चे सरकारी स्कूल के गेट में प्रवाहित बिजली की चपेट में आने से घायल हो गये हैं. इनमें से एक छात्रा सरिता बिजली के करेंट से बुरी तरह से जल गई है. बाकी के 15 बच्चें भी घायल हो गये हैं. सभी को मनेन्द्रगढ़ के पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घटना छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कछोर गांव का है. जहां स्कूल से लौटते समय लोहे के गेट के संपर्क में आने के कारण यह दुर्घटना घटी. बताया जा रहा है कि इलाके में रातभर बारिश हुई थी. इस बात की संभावना है कि स्कूल का लोहे का गेट किसी तरह से बिजली के संपर्क में आ गया जिससे यह दुर्घटना हो गई.
कोरिया जिले के पुलिस प्रमुख बीएस ध्रुव ने मीडिया से कहा, “घटना के सही कारण का पता लगाने के लिये जांच किया जा रहा है.”
बच्चों के बिजली की चपेट में आ जाने के बाद गांव वालों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पुलिस को सूचना दी.