होमवर्क न करने की सजा, दाखिल-ए-अस्पताल
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया हैं. होमवर्क न करने के कारण शिक्षक ने छात्रा को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल रजगामार क्षेत्र के ओमपुर में संचालित बिकन प्राइमरी स्कूल की कक्षा 5वीं की छात्रा रोशनी मानिकपुरी की इंग्लिश विषय के शिक्षक अली सर ने होम वर्क पूरा नहीं करने के कारण जमकर पिटाई कर दी जिससे छात्रा मौके पर बेहोश हो गई.
इसके बाद आनन फानन में स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को दी. घायल छात्रा रोशनी के परिजनों ने कोरबा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया हैं. निजी अस्पताल को डॉक्टर छात्रा की हालत ठीक बता रहे हैं उनका कहना है कि शिक्षक की पिटाई के डर से रोशनी बेहोश हो गई है.
वहीं, अंदुरुनी चोट की जानकारी पूरी टेस्ट रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा. छात्रा के परिजन पुलिस में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की बात कह रहे हैं. बताया जा रहा हैं कि शिक्षक ने इससे पहले भी कुछ बच्चो की इसी तरह से पिटाई की थी.